शिल्पा शेट्टी ने चांद का दीदार कर देखा पति का चेहरा... फिर पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें करवाचौथ का वीडियो
वीडियो डेस्क। देश भर में 4 नवंबर को करवा चौथ का व्रत मनाया गया। हर सुहागन ने पति की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। 16 श्रंगार में पति और चांद का दीदार किया।
वीडियो डेस्क। देश भर में 4 नवंबर को करवा चौथ का व्रत मनाया गया। हर सुहागन ने पति की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। 16 श्रंगार में पति और चांद का दीदार किया। ऐसे में इस त्योहार की जबरदस्त धूम स्टार्स के बीच भी देखने के लिए मिली। शिल्पा शेट्टी और राजकुंद्रा वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शिल्पा ने लाल साड़ी में चांद की पूजा की और पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। देखिए शिल्पा और राजकुंद्रा ये खूबसूरत वीडियो।