सुशांत के फार्म हाउस ने खोला ड्रग्स का राज, NCB को हाथ लगे अहम सुराग, अब CCTV खोलेगा पोल, देखें वीडियो

वीडियो डेस्क। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने सुशांत सिंह राजपूत(sushant singh rajput) के फार्म हाउस(farm house) को सर्च किया। इस दौरान एनसीबी को कुछ चौंकाने वाले सामान हाथ लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चीजों का इस्तेमाल नशे में किया जाता है। फार्म हाउस से कुछ दवाइयां भी मिली हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने सुशांत सिंह राजपूत(sushant singh rajput) के फार्म हाउस(farm house) को सर्च किया। इस दौरान एनसीबी को कुछ चौंकाने वाले सामान हाथ लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चीजों का इस्तेमाल नशे में किया जाता है। फार्म हाउस से कुछ दवाइयां भी मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फार्म हाउस से जैसे सामान मिले हैं उन्हें देखकर लगता है कि यहां पर आए दिन पार्टी होती थी। एनसीबी को फार्म हाउस से हुक्का पीने का सामान जब्त किया। इससे बड और गांजा पिया जाता है। फार्म हाउस से कुछ दवाइयां भी मिली हैं। इन सामानों के मिलने के बाद अब एनसीबी इस बात का पता लगा रही है कि फॉर्म हाउस पर कौन-कौन लोग आते थे? एनसीबी ने फार्म हाउस के पास का सीसीटीवी और डीवीआर भी सीज किया है। 

Related Video