'दिल बेचारा' के सैट पर राखी बंधवाकर सुशांत ने बनाया था नया रिश्ता, जानें किसने बांधा था ये रक्षा सूत्र

वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सुशांत किसी से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ये महिला सुशांत की बहनें श्वेता, प्रियंका, मीतू या नीतू नहीं हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सुशांत किसी से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ये महिला सुशांत की बहनें श्वेता, प्रियंका, मीतू या नीतू नहीं हैं। बल्कि ये कोई और है। ये सुशांत की मुंह बोली बहन हैं। ये तस्वीरें दिल बेचारा के सैट की हैं। वहीं सुशांत ने राखी बंधवाई थी और टीका लगवाया था। आपको बता दें कि ये मुकेश छाबड़ा की बहन ममता हैं। जो हर साल सुशांत को राखी बांधती थीं। 

Related Video