हाईकोर्ट ने कंगना के हक में सुनाया फैसला, तो एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर यूं दिया रिएक्शन

वीडियो डेस्क। बीएमसी (BMC) द्वारा मुंबई के पॉली हिल में स्थित कंगना रनोट का दफ्तर तोड़े जाने की कार्रवाई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने गलत बताया है। कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि बीएमएसी ने गलत नीयत से यह कदम उठाया था।

Share this Video

वीडियो डेस्क। बीएमसी (BMC) द्वारा मुंबई के पॉली हिल में स्थित कंगना रनोट का दफ्तर तोड़े जाने की कार्रवाई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने गलत बताया है। कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि बीएमएसी ने गलत नीयत से यह कदम उठाया था। यह कार्रवाई दुर्भावाना से प्रेरित थी और एक्ट्रेस को नुकसान पहुंचाने के मकसद से की गई थी। कोर्ट ने कहा कि यह नागरिकों के आधिकार के खिलाफ भी थी। इसके साथ ही अदालत ने अवैध निर्माण के खिलाफ जारी किए गए BMC के नोटिस को भी खारिज कर दिया। साथ ही कंगना को भी सार्वजनिक बयानों में संयम बरतने को कहा है। कोर्ट ने माना बीएमसी का इरादा ठीक नहीं था।

Related Video