देश में बना सुशांत का पहला वैक्स स्टैच्यू, देखने पर लगेगा कि अभी बोल पड़ेगा हीरो, परिवार को भी मिला ये ऑफर

 वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल स्थित आसनसोल में मूर्तिकार सुकांतो रॉय ने सुशांत का एक मोम का स्टैच्यू बनाया है। इस स्टैच्यू को वे अपने म्यूजियम में रखेंगे जहां कई गणमान्य लोगों के स्टैच्यू लगे हुए हैं। सुकांतो रॉय का कहना है कि सुशांत उनके फेवरेट थे और उनकी मौत के उन्हें बहुत दुख हुआ है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल स्थित आसनसोल में मूर्तिकार सुकांतो रॉय ने सुशांत का एक मोम का स्टैच्यू बनाया है। इस स्टैच्यू को वे अपने म्यूजियम में रखेंगे जहां कई गणमान्य लोगों के स्टैच्यू लगे हुए हैं। सुकांतो रॉय का कहना है कि सुशांत उनके फेवरेट थे और उनकी मौत के उन्हें बहुत दुख हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने सुशांत के परिवार के लिए अपनी इच्छा जताई सुकांतो रॉय ने कहा कि अगर परिवार चाहेगा तो मैं उनके लिए भी सुशांत के एक स्टैच्यू बन सकता हूं। आपको बता दें कि 14 जून के सुशांत सिंह अपने घर पर मृत पाए गए थे। उनकी मौत की जांच CBI कर रही है। 

Related Video