अमिताभ, ऐश्वर्या समेत बच्चन परिवार ने बजाई ताली और घंटी, कोरोनावॉरियर्स का किया था सम्मान

अमिताभ बच्चन  और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई  है।  ऐश्वर्या और आराध्या अभी अमिताभ के बंगले जलसा में ही हैं।  कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी ठीक है। नानावती अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी स्थिर है और दोनों को अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है। वहीं  एक वीडियो सामने आया है जब कोरोना भारत में अपने कदम रख चुका था। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिए सरकार ने लोगों से अपील की थी कि वह 22 मार्च को शाम के 5 बजे घर की बालकनी में ताली, छाली या शंख बजाएं। ऐसे में आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने से पीछे नहीं हटे।बच्चन परिवार ने मुंबई, जलसा में छत पर जाकर लोगों के साथ घंटी और ताली बजाकर कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया।
 

/ Updated: Jul 12 2020, 04:44 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।   अमिताभ बच्चन  और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई  है।  ऐश्वर्या और आराध्या अभी अमिताभ के बंगले जलसा में ही हैं।  कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी ठीक है। नानावती अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी स्थिर है और दोनों को अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है। वहीं  एक वीडियो सामने आया है जब कोरोना भारत में अपने कदम रख चुका था। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिए सरकार ने लोगों से अपील की थी कि वह 22 मार्च को शाम के 5 बजे घर की बालकनी में ताली, छाली या शंख बजाएं। ऐसे में आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने से पीछे नहीं हटे।बच्चन परिवार ने मुंबई, जलसा में छत पर जाकर लोगों के साथ घंटी और ताली बजाकर कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद किया।