करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी गाड़ियां के मालिक थे MDH के दादा जी... पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति

वीडियो डेस्क। MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। आपको बता दें कि हुरुन इंडिया रिच 2020 की लिस्ट में धर्मपाल गुलाटी को देश के सबसे बुजुर्ग अमीर व्यक्ति बताया गया था। उन्हें यूरोमॉनिटर के मुताबिक एफएमसीजी सेक्टर में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ भी बताया गया था।

/ Updated: Dec 03 2020, 07:49 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। आपको बता दें कि हुरुन इंडिया रिच 2020 की लिस्ट में धर्मपाल गुलाटी को देश के सबसे बुजुर्ग अमीर व्यक्ति बताया गया था। उन्हें यूरोमॉनिटर के मुताबिक एफएमसीजी सेक्टर में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ भी बताया गया था। बता दें कि सालाना धर्मपाल गुलाटी को 25 करोड़ इन हैंड सैलरी मिलती थी। कुल आय की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मपाल गुलाटी की कुल संपत्ति 5400 करोड़ के लगभग है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मपाल जी के पास कई लग्जरी गाड़ियां  भी हैं। इनमें 6.21 करोड़ रुपये कीमत की रोल्स रॉयस घोस्ट भी शामिल है। इसके अलावा, उनके पास क्राइसलर 300 सी लिमोजीन, इनोवा क्रिस्टा, जेंसेन इंटरसिपेटर जैसी गाड़ियां भी हैं। धर्मपाल गुलाटी सामाजिक उत्थान के लिए भी कई काम करते थे।