गंजेपन का दर्द बयां करते 64 साल के अनुपम खेर ने गाया गाना, बोले- ऐ मेरे बिछड़े बालों फिर उग आओ
मुंबई. 64 साल के अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक मजेदार गाना शेयर किया है। इसे वे खुद गा रहे हैं। दरअसल, यह फिल्म 'काबुलीवाला' के गाने 'ऐ मेरे प्यारे वतन' की पैरोडी है, जिसके जरिए अनुपम फनी अंदाज में गंजेपन का दर्द बयां कर रहे हैं। अनुपम ने गाना शेयर कर कैप्शन में लिखा है, "दुनियाभर के गंजों को समर्पित मेरा ये भावपूर्ण गाना।" उन्होंने गाना गाया- ऐ मेरे बिछड़े बालों फिर उग आओ सालों। गाना खत्म होने के बाद अनुपम रोने लगते है। उनका ये गाना सुन फैन्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। बीजेपी के राहुल कोठारी ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपके अनुपम व्यंग्य के चक्कर में अब गंजों की खेर नहीं'।
मुंबई. 64 साल के अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक मजेदार गाना शेयर किया है। इसे वे खुद गा रहे हैं। दरअसल, यह फिल्म 'काबुलीवाला' के गाने 'ऐ मेरे प्यारे वतन' की पैरोडी है, जिसके जरिए अनुपम फनी अंदाज में गंजेपन का दर्द बयां कर रहे हैं। अनुपम ने गाना शेयर कर कैप्शन में लिखा है, "दुनियाभर के गंजों को समर्पित मेरा ये भावपूर्ण गाना।" उन्होंने गाना गाया- ऐ मेरे बिछड़े बालों फिर उग आओ सालों। गाना खत्म होने के बाद अनुपम रोने लगते है। उनका ये गाना सुन फैन्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। बीजेपी के राहुल कोठारी ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपके अनुपम व्यंग्य के चक्कर में अब गंजों की खेर नहीं'।