दुकान वाले ने एक्ट्रेस के मुंह में ठूंस दिया जलता हुआ पान, देखने लायक था एक्ट्रेस का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर फायर पान का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक शख्स ने वीडियो देख कहा- ये यहां भी खतरों के खिलाड़ी बन रही है। 

Share this Video

मुंबई। टीवी की नागिन यानी करिश्मा तन्ना इन दिनों रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ रही हैं। इसी बीच करिश्मा तन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पान खाती नजर आ रही हैं। हालांकि ये कोई साधारण पान नहीं, बल्कि जलता हुआ पान है। दरअसल, करिश्मा तन्ना को जयपुर का फायर पान खिलाया गया था। वीडियो में दुकानवाला पहले पान में आग लगाता है। ये देख करिश्मा एकदम घबरा जाती हैं। लेकिन तभी वो शख्स उस जलते हुए पान को एक्ट्रेस के मुंह में ठूंस देता है। इसके बाद तो करिश्मा का रिएक्शन देखने लायक होता है। करिश्मा उस पान को बमुश्किल चबा पाती हैं। सोशल मीडिया पर फायर पान का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक शख्स ने वीडियो देख कहा- ये यहां भी खतरों के खिलाड़ी बन रही है। 

Related Video