कभी 96 किलो था सैफ अली खान की बेटी का वजन, एक बीमारी की वजह से हुई ऐसी हालत
मुंबई. सारा अली खान ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे जिम में एक्सरसाइज करती नजर आ रही है। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा-
'Monday motivation 💪🏻Everyday dedication 🙌🏻Then guilt free vacation 👏🏻.' वीडियो में वे अपनी जिम ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ डिफरेंट एक्सरसाइज करतीं नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि सैफ अली खान की बेटी सारा का वजन कभी 96 किलो था। सारा ने 'कॉफी विद करन' में बताया था कि वे मोटी होने के बावजूद वे एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि बचपन में उनके मोटापे का बड़ा कारण पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOD,एक तरह की बीमारी) था। ये महिलाओं में होने वाली एक हार्मोनल प्रॉब्लम है। हॉर्मोनल चेंजेस की वजह से यह बीमारी छोटी उम्र की लड़कियों में भी देखने को मिलती है। सारा की मानें तो वे अब भी इसी बीमारी से जूझ रही हैं। हालांकि, सारा ने कड़ी मेहनत की। सारा ने न केवल अपनी डाइट पर कंट्रोल किया बल्कि जिम को अपनी रेगुलर हैबिट में लेकर आईं। खबरों की मानें तो अब उनका वजन करीब 50 किलो है।
मुंबई. सारा अली खान ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे जिम में एक्सरसाइज करती नजर आ रही है। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा-
'Monday motivation 💪🏻Everyday dedication 🙌🏻Then guilt free vacation 👏🏻.' वीडियो में वे अपनी जिम ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ डिफरेंट एक्सरसाइज करतीं नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि सैफ अली खान की बेटी सारा का वजन कभी 96 किलो था। सारा ने 'कॉफी विद करन' में बताया था कि वे मोटी होने के बावजूद वे एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि बचपन में उनके मोटापे का बड़ा कारण पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOD,एक तरह की बीमारी) था। ये महिलाओं में होने वाली एक हार्मोनल प्रॉब्लम है। हॉर्मोनल चेंजेस की वजह से यह बीमारी छोटी उम्र की लड़कियों में भी देखने को मिलती है। सारा की मानें तो वे अब भी इसी बीमारी से जूझ रही हैं। हालांकि, सारा ने कड़ी मेहनत की। सारा ने न केवल अपनी डाइट पर कंट्रोल किया बल्कि जिम को अपनी रेगुलर हैबिट में लेकर आईं। खबरों की मानें तो अब उनका वजन करीब 50 किलो है।