सिपाही ने अफसर को दिखाया खाकी का दम, कहा- आप भले अधिकारी हैं लेकिन ये मेरा इलाका है

वीडियो डेस्क। छत्तीसगढ़ में कटघोरा क्षेत्र में बांकीमोंगरा में बांस बाड़ी के अंदर बांस काटने को लेकर रेंजर और बीट गार्ड में जमकर विवाद हो गया।  अपने अफसर को बीट गार्ड ने खूब खरी खोटी सुनाई यहां तक कह दिया कि थ्री स्टार लग गया पर नियमों की जानकारी नहीं रखते हो। जंगल में अवैध तरीके से बांस काटने के मामले में बीट गार्ड शेखर रात्रे ने रेंजर को सख्त लहजे में कहा, मैं इस बीट का प्रभारी हूं, मेरी जानकारी के बिना कैसे बांस की कटाई की गई। इसके बाद बीट गार्ड ने रेंजर सहित 11 मजदूरों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। अपने से बड़े अफसर को कानून का पाठ पढ़ाते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने की हिम्मत जिस तरह दिखाई है उसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।

/ Updated: Jul 18 2020, 06:22 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। छत्तीसगढ़ में कटघोरा क्षेत्र में बांकीमोंगरा में बांस बाड़ी के अंदर बांस काटने को लेकर रेंजर और बीट गार्ड में जमकर विवाद हो गया।  अपने अफसर को बीट गार्ड ने खूब खरी खोटी सुनाई यहां तक कह दिया कि थ्री स्टार लग गया पर नियमों की जानकारी नहीं रखते हो। जंगल में अवैध तरीके से बांस काटने के मामले में बीट गार्ड शेखर रात्रे ने रेंजर को सख्त लहजे में कहा, मैं इस बीट का प्रभारी हूं, मेरी जानकारी के बिना कैसे बांस की कटाई की गई। इसके बाद बीट गार्ड ने रेंजर सहित 11 मजदूरों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। अपने से बड़े अफसर को कानून का पाठ पढ़ाते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने की हिम्मत जिस तरह दिखाई है उसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।