VIDEO : कलेक्टर ने दवाई लेने निकले युवक को जड़ा थप्पड़, मोबाइल तोड़ा और पुलिस से भी पिटवाया


वीडियो डेस्क। कोरोना काल से पूरा देश संकट में है।  कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। जो लोग बेवजह बाहर निकल रहे हैं पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आ रही है लेकिन छत्तीसगढ़  के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा  का अमानवीय चेहरा दिखाता एक वीडियो सामने आया है। जिले में लॉकडाउन के बीच शनिवार की दोपहर को एक युवक दवाई का पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जाने को निकला। इसी बीच जिला कलेक्टर खुद दलबल के साथ लॉकडाउन का मुआयना करने निकले।  इस दौरान  उनकी नज़र उस युवक पर पड़ी अपने  साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों से कहकर उन्होंने युवक को रुकवाया और उसे एक चांटा रसीद कर दिया। . इस दौरान युवक दवाई की पर्ची भी दिखाता रहा लेकिन कलेक्टर  ने उसकी एक न सुनी और युवक का मोबाइल छीनकर उसे सड़क पर पटक दिया। देखिए वीडियो  

/ Updated: May 23 2021, 11:12 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना काल से पूरा देश संकट में है।  कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। जो लोग बेवजह बाहर निकल रहे हैं पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आ रही है लेकिन छत्तीसगढ़  के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा  का अमानवीय चेहरा दिखाता एक वीडियो सामने आया है। जिले में लॉकडाउन के बीच शनिवार की दोपहर को एक युवक दवाई का पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जाने को निकला। इसी बीच जिला कलेक्टर खुद दलबल के साथ लॉकडाउन का मुआयना करने निकले।  इस दौरान  उनकी नज़र उस युवक पर पड़ी अपने  साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों से कहकर उन्होंने युवक को रुकवाया और उसे एक चांटा रसीद कर दिया।इस दौरान युवक दवाई की पर्ची भी दिखाता रहा लेकिन कलेक्टर  ने उसकी एक न सुनी और युवक का मोबाइल छीनकर उसे सड़क पर पटक दिया। देखिए वीडियो  


युवक ने दिखाई थी दवा की पर्ची
जिस युवक के साथ कलेक्टर  रणवीर शर्मा ने यह अमानवीय हरकत की, उसने बकायदा रणवीर शर्मा को अपनी दवाई की पर्ची भी दिखाई और बताया कि वो दवा लाने मेडिकल स्टोर जा रहा था। लेकिन डीएम रणवीर शर्मा नहीं मानें और उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि यह उनका वीडियो बना रहा है। इतना ही नहीं युवक का मोबाइल पटकने तथा सुरक्षाकर्मियों से पिटवाने के बाद उन्होंने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दे दिए।


युवक के पिता का छलका दर्द
घटना के बाद जिस युवक के साथ डीएम ने अभद्रता की  थी उसके पिता ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी तथा उन्हें कोरोना वैक्सीन का टीका लगा है जिसके कारण उन्होंने अपने बेटे को बाहर दवा लेने भेजा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने जो उनके बेटे के साथ व्यवहार किया, वो तकलीफदेह हैं।