VIDEO: एक सीएम का सबसे अभद्र बयान वायरल, भगवा गमछा रखने वालों को बजरंगी गुंडे तक कह डाला
पठान फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े पहने को लेकर मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। अब बीजेपी और भगवा रंग को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि भगवा रंग बजरंगी गुंडे पहन रहे हैं।
रायपुर. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख की फिल्म 'पठान' के एक गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े पहने जाने वाला 'बेशर्म रंग' का विवाद छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। भगवा रंग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- भगवा रंग त्याग का प्रतीक है, लेकिन आजकल तो इसे बजरंगी गुंडे पहनकर वसूली कर रहे हैं।
सीएम भूपेश ने बताया भगवा रंग का मतलब
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल सोमवार को भिलाई में बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा-कोई व्यक्ति किसी भी रंग का कपड़ा पहनता है इसके कुछ नहीं होता है। रंग से किसी की पहचान नहीं होती है। ये कोई विवाद का मुद्दा ही नहीं है। भाजपा के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। इसलिए वो लोग यह सब लाकर उसका ध्रुवीकरण कर रहे हैं। सीएम ने आगे कहा-भगवा रंग ज्वाला या अग्नि का प्रतीक है। जिसे साधु-संत पहनते हैं, भगवा रंग त्याग का प्रतीक है। लेकिन आज उसे बजरंगी गुंडे भगवा रंग का गमछा गले में डालकर गुंडगर्दी कर रहे हैं।
हरियाणा के मंत्री ने कहा- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज के राक्षस प्रवृत्ति के महानुभाव...
वहीं सीएम भूपेश बघेल का जबाव देते हुए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा- हर युग में देवता भी रहे हैं और राक्षस भी रहे हैं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज के राक्षस प्रवृत्ति के महानुभाव हैं। इनको भगवा में दोष नजर आता है। दिन चढ़ता है तो भगवा होता है रात्रि चढ़ती है तो भगवा होता है। हमारे तिरंगे में भगवा को सबसे ऊपर लिया गया है और इनको उसमें दोष नजर आ रहा है।