Video: CM भूपेश बघेल ने अपने हाथों पर खाई सोंटे से मार, युवक मारता रहा वो मुस्कुराते रहे, जानिए वजह
छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए अपने हाथों पर सोटे की मार झेली रही। गौरा-गौरी पूजा के बाद एक युवक सोटा मराता रहा, सीएम सिर्फ मुस्कुराते रहे।
दुर्ग (छत्तसीगढ़). पूरे देश में दिवाली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के जंजगिरी और कुम्हारी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ हर वर्ष की तरह गौरी-गौरा की पूजा की। फिर परंपरा के अनुसार अपने हाथों पर सोटे का प्रहार झेला। जिसे गांव के ही एक युवक बीरेंद्र ठाकुर ने सीएम के हाथों पर सोटे मारे।
जानिए क्यों हाथों पर झेला जाता है सोटे का प्रहार
दरअसल, गौरी-गोरा की पूजन के बाद इस दिन अपने हाथों पर सोटे मारने की परंपरा है। माना जाता है कि ऐसा करने से सारे अनिष्ट टल जाते हैं। साथ ही खुशहाली आती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हाथों पर सोटे का प्रहार झेल प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इसके अलावा सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सीएम बघेल के हाथों पर प्रहार वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खुद मुख्यमंत्री ने इसे शेयर किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा-अपने लोगों के साथ गौरा गौरी की पूजा का आनंद और भी बढ़ जाता है। त्योहार की खुशियों के साथ आप सबके जीवन में हमेशा सुख समृद्धि रहे, यही कामना है। सीएम ने कहा-दीप पर्व आप लोगों के जीवन को इसी तरह जगमग करता रहे।