रिसर्च: भारत में 21 मई तक सिर्फ 3 फीसदी रह जाएगा कोरोना का संक्रमण

वीडियो डेस्क। दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।  संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा लगभग 30 लाख के करीब पहुंच गया है। मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार है। वहीं भारत में कोरोना का आंकड़ा लगभग 30 हजार के पास पहुंच गया है। ऐसे में पूरी दुनिया कोरोना के कहर से घरों में कैद हैं। अब तक ना तो कई वैक्सीन आई है ना ही कोई दवा कोरोना के लिए बनाई गई है। लोग अभी इसी संशय में हैं कि 3 मई को लॉकडाउन खुलेगा या नहीं। ऐसे में ये सवाल 

Share this Video

वीडियो डेस्क। दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा लगभग 30 लाख के करीब पहुंच गया है। मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार है। वहीं भारत में कोरोना का आंकड़ा लगभग 30 हजार के पास पहुंच गया है। ऐसे में पूरी दुनिया कोरोना के कहर से घरों में कैद हैं। अब तक ना तो कई वैक्सीन आई है ना ही कोई दवा कोरोना के लिए बनाई गई है। लोग अभी इसी संशय में हैं कि 3 मई को लॉकडाउन खुलेगा या नहीं। ऐसे में ये सवाल सभी के जहन में आता होगा कि कि कोरोना वायरस का अंत कब होगा। तो आइये जानते हैं
दुनिया से कब खत्म होगी कोरोना की कहानी
-सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (SUTD) के शोधकर्ताओं ने इसके लिए सक्सेप्टिबल इन्फेक्टेड रिकवर्ड एपिडेमिक मॉडल की मदद से आकलन किया है। 
-इन्होंने दुनिया भर के कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ां ऑवर वर्ल्ड इन डाटा वेबसाइट से लिया है। 
-इस स्टडी के अनुसार दुनिया भर से कोरोना वायरस का संक्रमण 29 मई तक 97 फीसदी खत्म हो जाएगा। लेकिन 100 फीसदी खत्म होने में इसे 8 दिसंबर तक का समय लगेगा।
-SUTD के शोधकर्ताओं ने अभी 28 देशों में कोरोना वायरस के खत्म होने की लिस्ट जारी की है। इन देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, पाकिस्तान, जापान, कनाडा समेत कुल 28 देश हैं। 
-वहीं रूस में 19 मई, ईरान में 10 मई, यूके में 13 मई, स्पेन में 1 मई, फ्रांस में 3 मई और जर्मनी में 30 अप्रैल तक कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म होने की संभावना जताई गई है।
-इस स्टडी के अनुसार सिंगापुर में 4 जून को, सऊदी अरब में 21 मई, अमेरिका में 11 मई, इटली में 7 मई, कतर में 26 जुलाई और नाइजीरिया में 19 जून को कोरोना वायरस के संक्रमण के खत्म होने की बात कही है।
-स्टडी के अनुसार जॉर्डन में 19 अप्रैल, फिलीपींस में 7 मई, इंडोनेशिया में 3 जून, मलेशिया में 5 मई, पाकिस्तान में 3 जून, बहरीन में 3 जून और कुवैत में 29 मई को कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म हो जाएगा।
-जापान में 9 मई, कनाडा में 16 मई, तुर्की 15 मई, संयुक्त अरब अमीरात में 15 मई, सूडान में 4 मई और मिस्र में 20 मई को खत्म हो सकता है कोरोना वायरस। 
-स्टडी के अनुसार जॉर्डन में 19 अप्रैल, फिलीपींस में 7 मई, इंडोनेशिया में 3 जून, मलेशिया में 5 मई, पाकिस्तान में 3 जून, बहरीन में 3 जून और कुवैत में 29 मई को कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म हो जाएगा।
-स्टडी के अनुसार भारत में कोरोना वायरस का अंत 21 मई तक हो सकता है। भारत में 21 मई तक यह 97 फीसदी तक खत्म होने की संभावना है। 
-कहा गया है कि 24-25 अप्रैल 2020 तक भारत में प्रति दिन आने वाले कोरोना मामलों में आगे चलकर लगातार कमी आती जाएगी। 21 मई 2020 के आसपास संक्रमण के मामले कम होते जाएंगे।
-हालांकि ये भविष्यवाणी प्रतिदिन बदलने वाले आंकड़ों के साथ बदलती रहेगी।
-इस स्टडी के अनुसार भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से 18 जून 2020 तक खत्म हो सकता है।

Related Video