दुनिया में 2 लाख लोगों की मौत, लेकिन मई तक कोरोना से जंग जीत लेगा भारत

वीडियो डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमण के 24 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 775 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के मामलों में भले ही इजाफा हो रहा है, लेकिन इस बीच ऐसे कुछ संकेत मिले हैं, जो लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए काफी हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। 

/ Updated: Apr 26 2020, 12:45 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। भारत में कोरोना संक्रमण के 24 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 775 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के मामलों में भले ही इजाफा हो रहा है, लेकिन इस बीच ऐसे कुछ संकेत मिले हैं, जो लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए काफी हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। 
हालांकि, संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन अब माना जा रहा है कि मई से भारत में संक्रमण के मामलों में कमी आ सकती है। कोरोना से निपटने के लिए बने टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल का कहना है कि 30 अप्रैल के बाद गिरावट देखने को मिलने लगेगी। उन्होंने आंकड़ों के विश्लेषण के जरिए बताया कि 30 अप्रैल को देश में कोरोना के अधिकतम मामले होंगे, उसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिलेगी।