लॉकडाउन में छूटा क्रिकेट का मैदान, अब घर के अंदर बेटे संग रेस लगाकर यूं दिन काट रहे शिखर धवन

धवन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के साथ घर के अंदर ही रेस लगाई है। इसके साथ उन्होंने वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर लोगों से फिट रहने की अपील भी की है।

Share this Video

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते खेल से जुड़े सभी तरह के इवेंट रद्द कर दिए गए हैं। पूरे देश को भी लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बीच क्रिकेटर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और बच्चों के साथ जमकर मस्ती भी कर रहे हैं। टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन भी परिवार के साथ घर के अंदर कैद हैं। इस बीच धवन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे के साथ घर के अंदर ही रेस लगाई है। इसके साथ उन्होंने वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर लोगों से फिट रहने की अपील भी की है। गौरतलब है कि धवन लंबे समय से भारतीय टीम से दूर हैं। धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वो चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था, पर बारिश के चलते इस सीरीज का पहला मैच नहीं खेला जा सका और कोरोना के कारण बाकी के दोनों मैच रद्द कर दिए गए थे। 

Related Video