मैनचेस्टर टेस्ट: वेस्टइंडीज की हार, पूरे मैच में छाए रहे बेन स्टोक्स, 36 गेंदों में ऐसे ठोका अर्धशतक

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच  मैनचेस्टर  में  दूसरा मुकाबला  खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड  ने आसानी से जीत लिया।  सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है। दोनों को सीरीज जीतने के लिए आखिरी मुकाबला जीतना होगा। मैच में हरफनमौला बेन स्टोक्स के बल्ले और गेंद के जौहर के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन  वेस्टइंडीज को 113 रन से हराकर श्रृंखला में वापसी की। दूसरी इनिंग में बेन स्टोक्स ओपनिंग के लिए उतरे और बिलकुल टी-20 अंदाज में खेले  उन्होंने 36 गेंद में अर्धशतक जड़ा और सभी को हैरान कर दिया।

/ Updated: Jul 21 2020, 07:25 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क।  इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच  मैनचेस्टर  में  दूसरा मुकाबला  खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड  ने आसानी से जीत लिया।  सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है। दोनों को सीरीज जीतने के लिए आखिरी मुकाबला जीतना होगा। मैच में हरफनमौला बेन स्टोक्स के बल्ले और गेंद के जौहर के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन  वेस्टइंडीज को 113 रन से हराकर श्रृंखला में वापसी की। दूसरी इनिंग में बेन स्टोक्स ओपनिंग के लिए उतरे और बिलकुल टी-20 अंदाज में खेले  उन्होंने 36 गेंद में अर्धशतक जड़ा और सभी को हैरान कर दिया। बेन स्टोक्स पूरे मैच में छाए रहे। पहली इनिंग में उन्होंने 176 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल थे. दूसरी इनिंग में उन्होंने 57 गेंद पर 78 रन जड़े. बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया। उन्होंने मैच में तीन विकेट भी झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया।