अश्विन ने तीसरी बार एक ही टेस्ट में 5 विकेट और सेंचुरी लगाई, ड्रेसिंग रूम में ऐसे किया चेयरअप

वीडियो डेस्क।  भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर की 5वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट भी लिए थे। अश्विन ने करियर में अब तक तीन बार एक ही टेस्ट में 5 विकेट और सेंचुरी लगाई है। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। अश्विन के रिकॉर्ड बनाते ही दूसरी छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज खुशी से उछल पड़े। वहीं, इंडियन ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी और फैंस भी काफी खुश नजर आए। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम ने सबसे ज्यादा 5 बार एक ही टेस्ट में 5 विकेट और सेंचुरी लगाई है। इसके बाद अश्विन का नाम आता है। उनके अलावा वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, पाकिस्तान के मुश्ताक अहमद, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 2-2 बार ऐसा किया है।

/ Updated: Feb 16 2021, 08:25 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर की 5वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट भी लिए थे। अश्विन ने करियर में अब तक तीन बार एक ही टेस्ट में 5 विकेट और सेंचुरी लगाई है। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। अश्विन के रिकॉर्ड बनाते ही दूसरी छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज खुशी से उछल पड़े। वहीं, इंडियन ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी और फैंस भी काफी खुश नजर आए। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम ने सबसे ज्यादा 5 बार एक ही टेस्ट में 5 विकेट और सेंचुरी लगाई है। इसके बाद अश्विन का नाम आता है। उनके अलावा वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, पाकिस्तान के मुश्ताक अहमद, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 2-2 बार ऐसा किया है।