ईस्ट ऑर वेस्ट, धोनी इज दी बेस्ट

कोरोनावायरस के चलते आईपीएल 2020 पर शुरुआत में काफी संशय के बादल मंडरा रहे थे लेकिन आखिरकार बीसीसीआई ने इसे दुबई में करवाने का फैसला किया। और हर बार की तरह इस बार भी ऐसा लगा था कि चेन्नई एक मजबूत टीम की तरह उभरेगी, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होते ही सुरेश रैना के कथित होटल विवाद के चलते उनका प्रतियोगिता को छोड़ जाना टीम के मालिक तक को पसंद नहीं आया। इसके बाद जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो टीम भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई और धोनी भी फॉर्म में नहीं दिखे। बस फिर क्या था हमारे देश के जितने भी सस्ते एक्सपर्ट हैं लग गए धोनी को ट्रोल करने। तो हमने लगाई उन ट्रोलर्स की क्लास, आईए देखते हैं कैसे

Share this Video

कोरोनावायरस के चलते आईपीएल 2020 पर शुरुआत में काफी संशय के बादल मंडरा रहे थे लेकिन आखिरकार बीसीसीआई ने इसे दुबई में करवाने का फैसला किया। और हर बार की तरह इस बार भी ऐसा लगा था कि चेन्नई एक मजबूत टीम की तरह उभरेगी, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होते ही सुरेश रैना के कथित होटल विवाद के चलते उनका प्रतियोगिता को छोड़ जाना टीम के मालिक तक को पसंद नहीं आया। इसके बाद जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो टीम भी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई और धोनी भी फॉर्म में नहीं दिखे। बस फिर क्या था हमारे देश के जितने भी सस्ते एक्सपर्ट हैं लग गए धोनी को ट्रोल करने। तो हमने लगाई उन ट्रोलर्स की क्लास, आईए देखते हैं कैसे।

Related Video