पत्नी हाथ जोड़े खड़ी है...और बेटी सरकार से पिता की जिंदगी की भीख मांग रही है, सुनिए ये दर्द

वीडियो डेस्क। कोरोना ने पूरे देश में तबाही मचा दी है। ना भूख, ना प्यास, ना काम ना धंधा। इस वक्त हर कोई कोरोना से त्रस्त है। कोरोना हर रोज एक नई कहानी लिख रहा है और सैकड़ों जिंदगियों को दफन कर रहा है। इस बीच एक मां बेटी अपना दर्द लेकर सामने आई।

Share this Video

वीडियो डेस्क। कोरोना ने पूरे देश में तबाही मचा दी है। ना भूख, ना प्यास, ना काम ना धंधा। इस वक्त हर कोई कोरोना से त्रस्त है। कोरोना हर रोज एक नई कहानी लिख रहा है और सैकड़ों जिंदगियों को दफन कर रहा है। इस बीच एक मां बेटी अपना दर्द लेकर सामने आई हैं। मां हाथ जोड़े खड़ी है और बेटी मदद की गुहार लगा रही है। पिता जी को कोरोन वायरस हुआ है तो उनके इधर से उधर घुमाया जा रहा है। इस बच्ची का दुख सुनकर समझ नहीं आता है कि जिनको भगवान बना दिया वो गलत हैं या जिनको जिंदगी हाथ में सौंप दी वो गलत है। ये बच्ची अपने पिता की जान को बचाने के लिए गुहार लगा रही है। 

Related Video