परिवार संग पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने ली तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल अनिल बैजल ने सीएम केजरीवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल अनिल बैजल ने सीएम केजरीवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद कैबिनेट मंत्री के रूप में मनीष सिसोदिया ने भी पद की शपथ ली। जिसके बाद सत्येंद्र जैन, गोपाल राय को भी राज्यपाल ने शपथ दिलाई।परिवार संग पहुंचे केजरीवालसीएम केजरीवाल शपथ ग्रहण समारोह में अपने परिवार संग शामिल हुए। इस दौरान पत्नी सुनिता व दोनों बच्चे भी साथ में दिखाई दिए। रामलीला मैदान केजरीवाल की शपथ के लिए सजकर तैयार है, मैदान में करीब 45 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके साथ ही और भी कई तरह के इंतजाम मैदान में किए गए हैं। वहीं, खुद अरविंद केजरीवाल ऑडियो और वीडियो के जरिए दिल्लीवालों से अपील कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो।

Related Video