पंजाब की हॉट सीट लंबी की रिपोर्ट... जहां से दांव पर लगी है देश के सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी की साख

वीडियो डेस्क। प्रकाश सिंह बादल बेशक कभी इस सीट से नहीं हारे,लेकिन इस बार उन्हें युवाओं की खुली मुखालफत का सामना करना पड़ रहा है। बादल का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। …तो क्या यह मान लिया जाए कि बादल का सियासी दुर्ग कमजोर हो गया है? इसका जवाब काफी हद तक हां में दिया जा सकता है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। प्रकाश सिंह बादल बेशक कभी इस सीट से नहीं हारे,लेकिन इस बार उन्हें युवाओं की खुली मुखालफत का सामना करना पड़ रहा है। बादल का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। …तो क्या यह मान लिया जाए कि बादल का सियासी दुर्ग कमजोर हो गया है? इसका जवाब काफी हद तक हां में दिया जा सकता है। इस बार बादल को लंबी से चुनौती देने वाला कोई असाधारण सियासी किरदार नहीं है, बल्कि आम आदमी है। युवा पीढ़ी बदलाव की बात कर रही है। उनका कहना है कि लगातार एक ही प्रत्याशी को देश के सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र लंबी की सियासी फिजा में इस बार कुछ बगावती सुर उठ रहे हैं

Related Video