सीनियर्स की हुकूमत से परेशान हुए कंटेस्टेंट, टफ टास्क पर बौखलाए ये घरवाले, पैदा हुई करो या मरो की स्थिती

वीडियो डेस्क। बिग बॉस सीजन 14 शुरु होने के साथ ही बेहद दिलचस्प होता नजर आ रहा है। जैसा के इस बार के बिग बॉस की थीम है कि अब वक्त पलटेगा वैसा ही कुछ ना कुछ सीन बिग बॉस के घर में क्रिएट हो रहा है। सीनियर्स सभी पर अपनी हकूमत चला रहे हैं। टफ टास्क और उसे पूरा करने का चैलेंज है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बिग बॉस सीजन 14 शुरु होने के साथ ही बेहद दिलचस्प होता नजर आ रहा है। जैसा के इस बार के बिग बॉस की थीम है कि अब वक्त पलटेगा वैसा ही कुछ ना कुछ सीन बिग बॉस के घर में क्रिएट हो रहा है। सीनियर्स सभी पर अपनी हकूमत चला रहे हैं। टफ टास्क और उसे पूरा करने का चैलेंज है। तीनों सीनियर्स कंटेस्टेंट्स के टास्क को पूरा करने उन्हें खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार के बिगबॉस का प्रोमो भी रिलीज किया है। जिसमें तीनों सीनियर्स ने रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स के लि कई सारे टास्क दिए है। दिलचस्प होगा कि ये तीनों इन टास्क को पूरा करने हैं या नहीं। आपको बता दें कि ये वीडियो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। 

Related Video