कल इरफान और आज ऋषि , देखिए वो वीडियो जब एक ही फ्रेम में दिखे दो सितारे

दो दिन में बॉलिवुड के दो अभनेताओं का निधन हो गया है। कल बुधवार को इरफान खान ने कैंसर से जूझते हुए दुनिया को अलविदा कहा तो वहीं आज सुबह रोमेंटिग अभिनय के सरताज हमेशा के लिए हम सबको छोड़कर चले गए। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। दो दिन में बॉलिवुड के दो अभनेताओं का निधन हो गया है। कल बुधवार को इरफान खान ने कैंसर से जूझते हुए दुनिया को अलविदा कहा तो वहीं आज सुबह रोमेंटिग अभिनय के सरताज हमेशा के लिए हम सबको छोड़कर चले गए। ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे। उन्हें बुधवार को एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी स्थिती गंभीर बताई जा रही थी। सुबह होते होते कपूर खानदान के चिंटू की सांस टूट गई। वे 67 साल के थे। देखिए इरफान खान और ऋषि कपूर को एक ही फ्रेम में। 

Related Video