उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की लाश? चौंका देगा इसके पीछे का सच

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया में फूलों से घिरे हुए मृत शरीर का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है। दावा है कि वीडियो में दिखने वाला मृत शरीर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का है। जो कि पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया में फूलों से घिरे हुए मृत शरीर का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है। दावा है कि वीडियो में दिखने वाला मृत शरीर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का है। जो कि पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए हैं। किम जोंग उन 15 अप्रैल को अपने दादा किम इल-सुंग के108वें जन्मदिन के मौके पर गैर हाज़िर रहे थे जिसकी वजह से इन अफ़वाहों को हवा मिली। ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “Confirmed North Korea Dictator Kim Jong UN is Dead.(यानि कि - कोरिया के तानाशाह की मौत की पुष्टि हो गई.)” लेकिन वायरल हो रहा ये वीडियो 2011 का है। वीडियो में उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के मेमोरियल प्लेस में रखे किम जोंग इल के शरीर को देखा जा सकता है। ये किम जोंग उन के पिता थे। ये वीडियो 20 दिसम्बर 2011 का है। यानि कि किम जोंग उन की मौत की खबर मजह अफवाह थी। 

Related Video