क्या अमित शाह को हड्डी का कैंसर हुआ? नहीं, वीडियो के जरिए बोला जा रहा झूठ
वीडियो डेस्क। देश के गृह मंत्री अमित शाह के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट व्हाट्सऐप पर वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट में लिखा है “मेरे देश की जनता, मेरे द्वारा उठाया गया हर एक कदम देश हित में ही रहा है, मेरा किसी जाती या धर्म विशेष के व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है,
वीडियो डेस्क। देश के गृह मंत्री अमित शाह के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट व्हाट्सऐप पर वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट में लिखा है “मेरे देश की जनता, मेरे द्वारा उठाया गया हर एक कदम देश हित में ही रहा है, मेरा किसी जाती या धर्म विशेष के व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है, कुछ दिनों से बिगड़े स्वास्थ्य के चलते देश की जनता की सेवा नहीं कर पा रहा हूं, यह बताते हुए मुझे दुख हो रहा है कि मुझे गले कि पिछले हिस्से में बोन कैंसर हुआ है, मैं आशा करता हूं, कि रमजान के इस मुबाकर महीने में मुस्लिम समाज के लोग भी मेर स्वास्थ के लिए दुआ करेंग औरजल्द ही सवस्थ हो कर आपकी सेवा करूंगा।" जब आप इस ट्वीट को अच्छे पढ़ेंगे तो कई गलतिया आपको नजर आएंगीं। कोमा मात्रा और पूर्ण विराम की साथ ही स्वास्थ्य को स्वास्थ लिखा गया है। वहीं और जल्दी को औरजल्द लिखा गया है। साथ ही ऐसी कोई भी खबर सामने नहीं आई। ये खबर फोटो शॉप से एडिट की गई है। जो पूरी तरह गलत है।