कोरोन संदिग्ध का अंतिम संस्कार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, सामने आया शर्मनाक वीडियो
हरियाणा के अम्बाला में पुलिस और ग्रामीणों के बीच खूब हंगामा हुआ। गांववालों ने पुलिस पर पथराव किया। मामला उस वक्त शुरू हुआ जब पुलिस एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करवाने के लिए पहुंची थी। जो कोरोना की संदिग्ध थी। तोपखाना इलाके की 80 साल की कोरोना संदिग्ध महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने 9 किलोमीटर दूर चंदपुरा गांव में पहुंची प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने खूब पथराव किया।
वीडियो डेस्क। हरियाणा के अम्बाला में पुलिस और ग्रामीणों के बीच खूब हंगामा हुआ। गांववालों ने पुलिस पर पथराव किया। मामला उस वक्त शुरू हुआ जब पुलिस एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करवाने के लिए पहुंची थी। जो कोरोना की संदिग्ध थी। तोपखाना इलाके की 80 साल की कोरोना संदिग्ध महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने 9 किलोमीटर दूर चंदपुरा गांव में पहुंची प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने खूब पथराव किया।
ग्रामीण अंतिम संस्कार रोकने पहुंचे थे
घटना सोमवार शाम की है। ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से रोकने के लिए पुलिस, नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला किया। एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए गए। उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने दो से तीन हवाई फायर किए। प्रशासन का तर्क है कि कोरोना के संदिग्ध केसों का पूरी एहतियात के साथ अंतिम संस्कार के लिए कुछ श्मशान घाट तय किए गए हैं। चंदपुरा उन्हीं में से एक है।