नवरात्रों में मनसा देवी जा रहे हैं आप, सरकार ने आपके लिए की है ये खास तैयारी... नहीं होगी कोई परेशानी


वीडियो डेस्क। 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रे शुरु हो रहे हैं। ऐसे में माता के मंदिरों में नवरात्रों के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। हरियाणा के पंचकूला मंदिर में भी चैत्र नवरात्रों के लिए तैयारियां की जा रही हैं। सिर्फ माता का दरबार ही नहीं बल्कि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। श्रृद्धालुओं को मंदिर तक लाने के लिए एक्स्ट्रा बस चलाई जा रही हैं। ये बसें शहर के अलग अलग स्थानों से श्रद्धालुओं को लेकर मंदिर में पहुंचेंगी। ये बस पूरे नवरात्रों में 120 चक्कर लगाएंगी। 

/ Updated: Mar 29 2022, 12:49 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रे शुरु हो रहे हैं। ऐसे में माता के मंदिरों में नवरात्रों के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। हरियाणा के पंचकूला मंदिर में भी चैत्र नवरात्रों के लिए तैयारियां की जा रही हैं। सिर्फ माता का दरबार ही नहीं बल्कि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। श्रृद्धालुओं को मंदिर तक लाने के लिए एक्स्ट्रा बस चलाई जा रही हैं। ये बसें शहर के अलग अलग स्थानों से श्रद्धालुओं को लेकर मंदिर में पहुंचेंगी। ये बस पूरे नवरात्रों में 120 चक्कर लगाएंगी।  श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भी खास ध्यान रखा गया है। श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था भी जगह-जगह पर की जाएगी। शहर में पहुंचते ही श्रद्धालुओं को माता मनसा देवी मंदिर के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सुविधा मिलेगी। इसके लिए हर रोज बसें अलग-अलग स्थानों से 120 चक्कर लगाएंगी। सप्तमी और अष्टमी को चक्करों की संख्या बढ़ाकर 150 की जाएगी। यह फैसला माता मनसा देवी मंदिर में हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की। पहली बार रायपुररानी और बतौड़ से भी दो-दो बसें चलाई जाएंगी। जीरकपुर और सिंहपुरा बस स्टैंड से माता मनसा देवी मंदिर तक 10-10 बसें चलाई जाएंगी। कूहनी साहिब गुरुद्वारा के समीप अंडरपास से मनसा देवी मंदिर तक श्रद्धालुओं को लाने और छोड़ने के लिए शटल बस सर्विस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। माता मनसा देवी मंदिर में दो से 10 अप्रैल तक चैत्र नवरात्र के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों को 30 मार्च तक सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।