CCTV : 18 साल की लड़की का 10 सेकंड में किडनैप, काम ना आ सका मां का संघर्ष

यह CCTV फुटेज कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। शुक्रवार सुबह कार सवार बदमाशों ने एक युवती का किडनैप कर लिया है। युवती अपनी मां और एक अन्य के साथ सिलाई सीखने जा रही थी। इसी दौरान कार से पीछे से पहुंचे बदमाशों ने लड़की को गाड़ी में खींच लिया। मां ने जब उसे बचाने की कोशिश की, तो बदमाश उसे धक्का देकर गिरा गए। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस नाकाबंदी करके आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Share this Video

झज्जर, हरियाणा. यहां सरेराह एक युवती के किडनैप का मामला सामने आया है। लॉकडाउन के चलते रास्ते खाली थे, लिहाजा कोई युवती को बचाने नहीं आ सका। युवती की मां ने बदमाशों से भिड़ने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सकी। बदमाश लड़की को अपने साथ कार में बैठाकर ले भागे। यह CCTV फुटेज कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। घटना शुक्रवार सुबह की है। युवती अपनी मां और एक अन्य के साथ सिलाई सीखने जा रही थी। इसी दौरान कार से पीछे से पहुंचे बदमाशों ने लड़की को गाड़ी में खींच लिया। मां ने जब उसे बचाने की कोशिश की, तो बदमाश उसे धक्का देकर गिरा गए। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस नाकाबंदी करके आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि अपहरण करने वाले युवती के पहचानवाले थे या कोई और।

Related Video