पुलिस को गेट पर देख बुजुर्ग बोला, मैं अकेला रहता हूं, इसके बाद खाकी की सरप्राइज देख रो पड़ा वो

 पूरे देश में लगे लॉकडाउन ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। ऐसे में मसीहा बनकर मदद कर रहे हैं पुलिसकर्मी। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। पूरे देश में लगे लॉकडाउन ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। ऐसे में मसीहा बनकर मदद कर रहे हैं पुलिसकर्मी। खाकी का एक ऐसा दरियादिला का वीडियो हरियाणा के पंचकूला से सामने आया है। जहां सेक्टर 8 में एक बड़े से मकान में अकेले रह रहे एक बुजुर्ग का बर्थ डे मनाने के लिए पुलिस दरवाजे पर पहुंच गई। हाथों में केक और सिर के लिए बर्थडे वाली टोपी देखकर बुजुर्ग की आंखें नम हो गई।

पुलिसकर्मियों ने दिखाई दरियादिली
भावुकता वश बुजुर्ग के मुंह से बस यही निकला कि मैं अकेला रहता हूं। लेकिन पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम आपका परिवार हीं हैं। दरवाजे पर खड़े होकर ही पुलिसकर्मियों बुजुर्ग को टोपी पहनाकर केक कटवाया और ढ़ेर सारी बधाई दी। अपने लिए इतने प्यार और इज्जत को देखकर बुजुर्ग व्यक्ति फफक कर रोने लगा। 

Related Video