RR से मैच जीतने बाद विराट ने बांटा अपना दर्द कहा 'मैं इस खेल से नफरत करता हूं'

वीडियो डेस्क। आईपीएल(IPL) के 13वें सीजन के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 155 रन का टारगेट दिया। बेंगलुरु ने 19.1 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान विराट कोहली का बल्ला सीजन के चौथे मैच में चला। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। आईपीएल(IPL) के 13वें सीजन के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 155 रन का टारगेट दिया। बेंगलुरु ने 19.1 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान विराट कोहली का बल्ला सीजन के चौथे मैच में चला। कोहली ने आईपीएल में अपनी 37वीं फिफ्टी लगाई। वे 72 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली तीन मैचों में खराब प्रदर्शन की वजह से निशाने पर थे। विराट ने RR के खिलाफ मैच जीतन के बाद अपने दर्द बांटा। विराट कोहली ने RR के खिलाड़ी जोस बटलर से कहा कि 'तुम्हें अजीब लग सकता है कि मुझे इस खेल से प्यार भी है और नफरत भी।' उन्होंने कहा, 'आपको एक खिलाड़ी के तौर पर समझना चाहिए कि जब आप ज्यादा क्रिकेट खेलते हो तो बहुत बार आप जो करना चाहते हो वो आपके बस के बाहर होता है। आप अच्छा नहीं करने पर निराश होते हो।'

Related Video