बेंगलुरु के इस खिलाड़ी ने बदल दिया पूरे मैच का रुख, ये बने कोलकाता की हार के कारण

 

वीडियो डेस्क।  आईपीएल के 13वें सीजन का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bangalore ) के नाम रहा। सोमवार रात शारजाह में विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders ) को 82 रनों से मात दी। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 112/9 रन ही बना पाई। इसके साथ ही बेंगलुरु ने 5वीं जीत हासिल की और 10 अंकों के साथ अब वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। यह उसका सातवां मैच रहा। इतने ही मैचों में कोलकाता की यह तीसरी हार रही।आरसीबी ने कोलकाता को 195 रन का लक्ष्य दिया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से एरोन फिंच और देवदत्त पडिकल ने ठोस शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 7.4 ओवर में 67 रन जोड़े। इसके बाद एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद पर 73 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए। कप्तान विराट कोहली ने 28 गेंद में 33 रन बनाए। फिंच ने 37 गेंद पर 47 रन बनाए। वहीं, देवदत्त ने 23 गेंद पर 32 रन बनाए। 

/ Updated: Oct 13 2020, 10:49 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

 

वीडियो डेस्क।  आईपीएल के 13वें सीजन का 28वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bangalore ) के नाम रहा। सोमवार रात शारजाह में विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders ) को 82 रनों से मात दी। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 112/9 रन ही बना पाई। इसके साथ ही बेंगलुरु ने 5वीं जीत हासिल की और 10 अंकों के साथ अब वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। यह उसका सातवां मैच रहा। इतने ही मैचों में कोलकाता की यह तीसरी हार रही।आरसीबी ने कोलकाता को 195 रन का लक्ष्य दिया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से एरोन फिंच और देवदत्त पडिकल ने ठोस शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 7.4 ओवर में 67 रन जोड़े। इसके बाद एबी डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद पर 73 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए। कप्तान विराट कोहली ने 28 गेंद में 33 रन बनाए। फिंच ने 37 गेंद पर 47 रन बनाए। वहीं, देवदत्त ने 23 गेंद पर 32 रन बनाए।