जसप्रीत बुमराह की घातक बाउंसर का शिकार हुए आंद्रे रसेल, ऐसे आउट होकर लौटे पावेलियन

वीडिओ डेस्क। आईपीएल में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए मैच में मुंबई ने 16.5 ओवरों में 149/2 रन बनाकर जीत दर्ज की। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। KKR ने निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाकर 149 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा था। मुंबई की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का अहम योगदान रहा उन्होंने नाबाद 78 रनों (44 गेंदों पर) की पारी खेली। मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। यहां  जसप्रीत बुमराह की तीखी बाउंसर देखने को मिली। 10वें ओवर में रसेल ने बुमराह पर चौका जड़ा, लेकिन एक गेंद बाद ही बुमराह ने रसेल को भारतीय पेस का एहसास करा दिया। रसेल ने जगह बनाने की कोशिश की, तो बुमराह ने दिशा और उछाल से पीछा किया रसेल खुद को बचाते-बचाते भी बल्ले की गेंद से मुलाकात होने में नहीं रोक सके और अपना विकेट खो दिया। 
 

/ Updated: Oct 17 2020, 12:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडिओ डेस्क। आईपीएल में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए मैच में मुंबई ने 16.5 ओवरों में 149/2 रन बनाकर जीत दर्ज की। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। KKR ने निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाकर 149 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा था। मुंबई की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का अहम योगदान रहा उन्होंने नाबाद 78 रनों (44 गेंदों पर) की पारी खेली। मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। यहां  जसप्रीत बुमराह की तीखी बाउंसर देखने को मिली। 10वें ओवर में रसेल ने बुमराह पर चौका जड़ा, लेकिन एक गेंद बाद ही बुमराह ने रसेल को भारतीय पेस का एहसास करा दिया। रसेल ने जगह बनाने की कोशिश की, तो बुमराह ने दिशा और उछाल से पीछा किया रसेल खुद को बचाते-बचाते भी बल्ले की गेंद से मुलाकात होने में नहीं रोक सके और अपना विकेट खो दिया।