झारखंड हादसा: हवा में अटकी सांसों को बचाती सेना का Video, रोपवे से रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें
वीडियो डेस्क। झारखंड (Jharkhand) के सबसे ऊंचे रोपवे पर रामनवमी के दिन भयानक हादसा हुआ। जहां ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर आती हुई ट्रॉलियां आपस में टकरा गईं। जिससे रोपवे की तीन ट्रॉली डिस्प्लेस हो गई हैं और टकराने की वजह से ऊपर की ट्रॉलियां हिलने के साथ साथ पत्थरों में टकरा गई।
वीडियो डेस्क। झारखंड (Jharkhand) के सबसे ऊंचे रोपवे पर रामनवमी के दिन भयानक हादसा हुआ। जहां ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर आती हुई ट्रॉलियां आपस में टकरा गईं। जिससे रोपवे की तीन ट्रॉली डिस्प्लेस हो गई हैं और टकराने की वजह से ऊपर की ट्रॉलियां हिलने के साथ साथ पत्थरों में टकरा गई। इस हादसे में ट्रॉली में सवार कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद NDRF की टीम पुहंची जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। रात भर रेस्क्यू चला अब रेस्क्यू की कमान अब सेना ने अपने हाथों में ली है। भारतीय वायुसेना के 2 एमआई-17 हेलीकॉप्टर लोगों की मदद कर रहे हैं। ट्रॉलियों में फंसे लोगों के लिए खाना और पानी पहुंचाया जा रहा है। हादसे को 20 घंट से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन रेस्क्यू में सेना को काफी दिक्कत आ रही है। हेलीकॉप्टर की पंखे की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।