Shocking: 22 साल बाद जिंदा घर पहुंचा मरा हुआ पति, देखकर दंग रह गई 'विधवा'

वीडियो डेस्क। 22 साल पहले जो पति मर चुका था वो अचानक पत्नी के सामने आ गया। कहानी फिल्मी लगेगी लेकिन सच है। 22 साल से विधवा का जीवन जी रही महिला का सामने अचानक उसका पति आ गया। कहानी झारखंड के गढ़वा जिले कांडी प्रखंड के सेमौरा गांव की है। जहां उदय  नाम का शख्स 22 साल पहले घर छोड़कर चला गया था।

Share this Video

वीडियो डेस्क। 22 साल पहले जो पति मर चुका था वो अचानक पत्नी के सामने आ गया। कहानी फिल्मी लगेगी लेकिन सच है। 22 साल से विधवा का जीवन जी रही महिला का सामने अचानक उसका पति आ गया। कहानी झारखंड के गढ़वा जिले कांडी प्रखंड के सेमौरा गांव की है। जहां उदय नाम का शख्स 22 साल पहले घर छोड़कर चला गया था। उदय को खूब खोजा गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। घरवालों को आशंका हुई कि वह अब जिंदा नहीं है। पत्नी विधवा की जीवन जीने लगी। और बच्चे बिना पिता के। लेकिन 22 साल बाद अचानक रविवार को उदय जोगी के भेष में हाथ में सारंगी लिए हुए अपने घर पहुंचा। उदय अपनी पत्नी से भिक्षा लेने के लिए पहुंचा और बाबा गोरखनाथ का भजन गाने लगा। जोगी के भेष में पत्नी ने पति को पहचान लिया। पति को देखते ही पत्नी रोने लगी। और उसके साथ घर पर रहने का आग्रह किया। उदय ने अपना भेष छुपाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो हार गया और उसे सच बताना पड़ा। उदय ने अपना असली परिचय बताया और अपनी पत्नी से भिक्षा लेने के लिए आग्रह किया।उन्होंने कहा कि पत्नी के भिक्षा के बिना मुझे सिद्धि प्राप्त नहीं हो सकती है, इसलिए मुझे भिक्षा देकर अपना कर्तव्य का पालन करने दे। जोगी के भेष में बरसों बाद उदय साव के घर आने की सूचना पर कई गांव की लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Related Video