सावधान: तेज बोलने और बात करने से फैल रहा कोरोना
वीडियो डेस्क। कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरल इतना संक्रामक हो चुका है कि संक्रमित व्यक्ति के नजदीक भर जाने से भी कोरोना वायरस हो सकता है। अब सिर्फ खांसने और छींकने से ही नहीं बातचीत करना भी कोरोना से संक्रमित कर सकता है।
वीडियो डेस्क। कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरल इतना संक्रामक हो चुका है कि संक्रमित व्यक्ति के नजदीक भर जाने से भी कोरोना वायरस हो सकता है। अब सिर्फ खांसने और छींकने से ही नहीं बातचीत करना भी कोरोना से संक्रमित कर सकता है। एक स्टडी में पता चला है कि खांसने छींकने और बोलने से हजारों बूंदे सांस के द्वारा बाहर निकलती हैं। ये बूंद 6 फीट से ज्यादा दूरी तक पहुंच सकती हैं। साथ ही ये महीन कण हवा में काफी देर तक रहते हैं। एक मिनट तक तेज बोलने पर करीब एक हजार वायरस युक्त बूंदे बन सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि किसी से भी बात करने पर 6 फीट की दूरी बनाएं रखें साथ ही बात करते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। इस महामारी से बचने के लिए जरूरी है सतर्कता।