लॉकडाउन में बढ़े बालों से हो गए हैं परेशान, तो एक्सपर्ट की आसान टिप्स से घर में ही करें हेयर कटिंग

लॉकडाउन का एक महीना तो ठीकठाक कट गया। अपनों के बीच, परिवार के संग ठिठोली करते हुए। खाने-पीने की दिक्कत नहीं है। डेली नीड्स की दुकानें खुल रहीं मगर, जैसे-जैसे बंदी का वक्त बढ़ रहा है, अन्य जरूरतों की कमी महसूस होने लगी है। हेयर कटिंग और शेविंग..., रोजमर्रा का यह काम भी ठप होने से लोग खासे परेशान हैं। उनका हुलिया बदलने लगा है। हारकर लोगों ने खुद ही हेयर स्टाइलिस्ट बनने की कोशिश भी की मगर ठीक से नहीं हेयर कटिंग कर पाए। टेढ़े-मेढ़े कट गए बाल। सैलून बंद होने पर सबसे ज्यादा परेशान पुलिसकर्मी हैं। साफ वर्दी समेत क्लीन शेव, छोटे बाल उनके अनुशासन का हिस्सा है। दाढ़ी तो बन जा रही है मगर बालों का क्या करें? ऐसे में इस वीडियो में एक्सपर्ट ने घर में ही कैसे बाल काटे इसके टिप्स बताए है। आप भी इन आसान तरीको से अपनी हेयर कटिंग कर सकते हैं। 

/ Updated: May 09 2020, 01:54 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। लॉकडाउन का एक महीना तो ठीकठाक कट गया। अपनों के बीच, परिवार के संग ठिठोली करते हुए। खाने-पीने की दिक्कत नहीं है। डेली नीड्स की दुकानें खुल रहीं मगर, जैसे-जैसे बंदी का वक्त बढ़ रहा है, अन्य जरूरतों की कमी महसूस होने लगी है। हेयर कटिंग और शेविंग..., रोजमर्रा का यह काम भी ठप होने से लोग खासे परेशान हैं। उनका हुलिया बदलने लगा है। हारकर लोगों ने खुद ही हेयर स्टाइलिस्ट बनने की कोशिश भी की मगर ठीक से नहीं हेयर कटिंग कर पाए। टेढ़े-मेढ़े कट गए बाल। सैलून बंद होने पर सबसे ज्यादा परेशान पुलिसकर्मी हैं। साफ वर्दी समेत क्लीन शेव, छोटे बाल उनके अनुशासन का हिस्सा है। दाढ़ी तो बन जा रही है मगर बालों का क्या करें? ऐसे में इस वीडियो में एक्सपर्ट ने घर में ही कैसे बाल काटे इसके टिप्स बताए है। आप भी इन आसान तरीको से अपनी हेयर कटिंग कर सकते हैं।