कोरोना ने अनाथ कर दिया पूरा परिवारः एक एक कर सगे भाइयों ने तोड़ा दम, देखें वीडियो
वीडियो डेस्क। रायसेन जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना से जिले में दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का ये कहर जिले के अग्रवाल परिवार के साथ कई अन्य लोगों पर बरपा है। 24 अप्रेल को शहर के महामाया चौक निवासी सुखदेव अग्रवाल के बड़े पुत्र अमित अग्रवाल की भोपाल में इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थतियों में मौत के बाद 25 अप्रैल की देर रात उनके दूसरे पुत्र सुमित अग्रवाल की भी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। वहीं पूरे परिवार को क्वारेंटाइन भेजा गया है।
वीडियो डेस्क। रायसेन जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना से जिले में दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का ये कहर जिले के अग्रवाल परिवार के साथ कई अन्य लोगों पर बरपा है। 24 अप्रैल को शहर के महामाया चौक निवासी सुखदेव अग्रवाल के बड़े बेटे अमित अग्रवाल की भोपाल में इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थतियों में मौत के बाद 25 अप्रैल की देर रात उनके दूसरे बेटे सुमित की भी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। वहीं पूरे परिवार को क्वारेंटाइन भेजा गया है।
छोटे भाई की पत्नी संदिग्ध
वहीं छोटे भाई की पत्नी को संदिग्ध मानते हुए भोपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। छोटे भाई के परिवार में 4 बच्चे हैं। कोरोना ने पूरे परिवार को बिखेर दिया है। वहीं प्रशासन ने शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दियाा।
बड़े भाई ने 24 को तोड़ा दम, छोटा 23 को हुआ भर्ती
दरअसल अमित अग्रवाल 22 अप्रैल को सर्दी, जुकाम और खांसी की शिकायत लेकर रायसेन जिला अस्पताल पहुंचा था। उसे सांस लेने में दिक्कत होने के बाद रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद हालत और बिगड़ गई। बाद में रायसेन जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने उसे हमीदिया अस्पताल भोपाल रैफर कर दिया। जिसके बाद 24 अप्रैल को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 23 अप्रैल को छोटे भाई को भी हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।