कोरोना: बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच ये है राहत वाली खबर...अब ये मशीन देगी लोगों को जीवन
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ के बीच देश में रोज कोरोना के संक्रमण केस में वृद्धि हो रही है, आपदा की इस घड़ी में नई टेक्नोलॉजी वाले देश के स्टार्ट अप अपने नवीन अविष्कारों से हर रोज कुछ नया बनाने की जुगत में लगे है, जो
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ के बीच देश में रोज कोरोना के संक्रमण केस में वृद्धि हो रही है, आपदा की इस घड़ी में नई टेक्नोलॉजी वाले देश के स्टार्ट अप अपने नवीन अविष्कारों से हर रोज कुछ नया बनाने की जुगत में लगे है, जो कि आगे जाकर इस संक्रमण की रोकथाम में मदद कर सके। ऐसे ही नीमच के दो युवा ई टेक रोबोट कंपनी के सीईओ यश जैन तथा एमडी हर्ष जैन जो कि पहले भी फेस शील्ड का निर्माण कर सुर्खियो में बने हुए है,उन्होंने जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल से प्रेरित होकर और उनके मार्गदर्शन के अनुसार कम लागत में वेंटीलेटर का निर्माण किया है जो कि मात्र 7000 की कॉस्टिंग पर किया गया है।