बीच सड़क 3 सरकारी कर्मचारी धू धू कर जिंदा जले, देखने वाले चीखते रहे लेकिन कोई पास नहीं गया

वीडियो डेस्क। माधोपुर बाईपास में हुई हृदय विदारक घटना में 3 युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार तीन युवक अंजनिया से मंडला की ओर जा रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर जबलपुर से रायपुर जा रहे ट्रक से सीधे टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि तुरंत ही मोटरसाइकिल में आग लग गई और मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया

Share this Video

वीडियो डेस्क। माधोपुर बाईपास में हुई हृदय विदारक घटना में 3 युवकों की मौत हो गई। बाइक सवार तीन युवक अंजनिया से मंडला की ओर जा रहे थे तभी उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर जबलपुर से रायपुर जा रहे ट्रक से सीधे टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि तुरंत ही मोटरसाइकिल में आग लग गई और मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक भिड़ंत के बाद दूर गिर गया था। जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय उपचार हेतु ले जाया जा रहा था परंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक वन विभाग में कान्हा टाइगर रिजर्व मण्डला के मोतीनाला क्षेत्र में पदस्थ थे। तीनों युवकों की मौत के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है। पुलिस द्वारा बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए। 

Related Video