परिवार के साथ नौका विहार कर रहे थे बड़े बड़े अफसर...अचानक पलट गई नाव और...

वीडियो डेस्क। यहां आयोजित IPS मीट के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बोट क्लब पर आयोजित स्पोर्ट्स ईवेंट के दौरान अफसरों की नाव झील में पलट गई। नाव पर 8 IPS, डीजीपी की पत्नी सहित दूसरे बड़े अफसर मौजूद थे। नाव पलटते ही वहां मौजूद अफसरों के परिजनों और दूसरों लोगों में हड़कंप मच गया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यहां आयोजित IPS मीट के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बोट क्लब पर आयोजित स्पोर्ट्स ईवेंट के दौरान अफसरों की नाव झील में पलट गई। नाव पर 8 IPS, डीजीपी की पत्नी सहित दूसरे बड़े अफसर मौजूद थे। नाव पलटते ही वहां मौजूद अफसरों के परिजनों और दूसरों लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। नाव पलटते ही बोट क्लब पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने फौरन झील में छलांग लगाई और सभी अफसरों को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें, गुरुवार को बोट क्लब पर आईपीएस अधिकारी परिवार के साथ वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों में हिस्सा ले रहे थे। इसमें ड्रैगन बोट से आईपीएस अधिकारियों का दल रेस में भाग ले रहा था। इसी बीच एक ड्रैगन बोट अंसुतलन बिगड़ने पर पलट गई। 

Related Video