लॉकडाउन में तेज रफ्तार का कहर, ड्राइवर ने बेरीकेटिंग तोड़ी और ले ली बेजुबान की जान
ये मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का है। यहां तेज रफ्तार कार का कहर देखा गया। ड्राइवर ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है। पहले बेरीकेटिंग फिर बेजुबान डॉग को कुचल दिया।
वीडियो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है. इसका मकसद कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकना है. इस दोरान लोगों को घरों में रहने को कहा गया है।लॉकडाउन एक इमरजेंसी व्यवस्था है जो महामारी या किसी प्राकृतिक आपदा के वक्त किसी इलाके में लागू होती है। लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है। उन्हें सिर्फ दवा या खाने-पीने की जरूरी चीजों के लिए घर से बाहर निकलने की इजाजत होती है। कई लोग लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं। बाहर घूम रहे हैं जिन्हें सबक सिखाने का काम पुलिस कर रही है। ये मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का है। यहां तेज रफ्तार कार का कहर देखा गया। ड्राइवर ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है। पहले बेरीकेटिंग फिर बेजुबान डॉग को कुचल दिया।