दूल्हे ने आव देखा ना ताव.. पगड़ी पहन ससुराल में धमका और ब्याह लाया दुल्हन, अनोखी शादी का वीडियो

वीडियो डेस्क। कोरोना विश्व महामारी के चलते संपूर्ण देश में लॉक डाउन चल रहा है लेकिन एक अजब ही मामला सामने आया जब दूल्हा खुद अकेला लॉकडाउन चलते बाइक पर सवार होकर शादी रचाने गया और दुल्हन को बाइक पर बिठाकर अपने घर ले आया। कोरोना विश्व महामारी के चलते संपूर्ण देश में लॉक डाउन चल रहा है लेकिन एक अजब ही मामला सामने आया जब दूल्हा खुद अकेला लॉकडाउन चलते बाइक पर सवार होकर शादी रचाने गया और दुल्हन को बाइक पर बिठाकर अपने घर ले आया। 

/ Updated: Apr 29 2020, 04:39 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना विश्व महामारी के चलते संपूर्ण देश में लॉक डाउन चल रहा है लेकिन एक अजब ही मामला सामने आया जब दूल्हा खुद अकेला लॉकडाउन चलते बाइक पर सवार होकर शादी रचाने गया और दुल्हन को बाइक पर बिठाकर अपने घर ले आया। छतरपुर जिले की नौगांव में रहने वाला सुनील अहिरवार की शादी टीकमगढ़ जिले के हिनोता गाँव में तय हुई थी। दोनों की शादी आगे 3 साल तक नहीं बन रही थी और कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के कारण शादी धूमधाम से होना संभव नहीं था। 
अगले 3 साल तक नहीं बन रही थी शादी
शादी की तारीख आगे ना जाए तो दूल्हा ने खुद फैसला लिया और बिना बैंड बाजा लिए दूल्हा की ड्रेस पहनकर सर पर पगड़ी बांधकर अपनी बाइक से शादी करने के लिए अपनी ससुराल हिनौता के लिए रवाना हुआ। शादी की सारी रस्में निभाने के बाद बिना दहेज लिए हुए अपने जीवनसाथी को बाइक पर बिठाकर अपने घर वापस आ रहा था तभी गर्रौली चौकी पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो दूल्हा ने सारी बात बताते हुए अधिकारियों से ली गई अनुमति को दिखाया। सुनील ने बताया कोरोना वायरस महामारी को लेकर वह गंभीर है इसलिए स्वयं अकेले बाइक पर सवार होकर शादी करने का निर्णय लिया और अपने जीवनसाथी को विदा कर बाइक से अपने घर जा रहा हूं।