खाली पड़ी डॉक्टर की कुर्सी पर बैठा मानसिक रोगी, मरीजों की जांच कर लिख दी दवा

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में एक मानसिक रोगी ने डॉक्टर के चैंबर में बैठकर कई लोगों का इलाज कर दिया। एक दर्जन से ज्यादा लोगों के टेस्ट करके परचे पर दवा भी लिख दी, लोगों को इस बारे में पता लगा तो हड़कंप मच गया। 

/ Updated: Feb 21 2020, 05:55 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में एक मानसिक रोगी ने डॉक्टर के चैंबर में बैठकर कई लोगों का इलाज कर दिया। एक दर्जन से ज्यादा लोगों के टेस्ट करके परचे पर दवा भी लिख दी, लोगों को इस बारे में पता लगा तो हड़कंप मच गया। बात फैलने के बाद स्टाफ ने उस ‘डॉक्टर’ को चैंबर से बाहर निकाला और अस्पताल ने अलर्ट जारी कर दिया। सरकारी मेडिकल स्टोर में जब एक के बाद एक लाल पेन से लिखे पर्चे आने लगे तो स्टोर पर मौजूद अनूप शुक्ला को शक हुआ। उन्होंने दवाइयां लिखने वाले डॉक्टर का चैंबर नंबर पूछा और खुद जाकर देखा तो पता चला कि मानसिक रोगी व्यक्ति मरीजों की जांच कर रहा है। उसे पकड़कर बाहर किया गया।