कोरोना काल में बड़ी लापरवाही, पॉजिटिव की जगह निगेटिव मरीज को कर दिया क्वारेंटाइन

वीडियो डेस्क। मध्य प्रेदश के पन्ना जिले में कोविड सेंटर में एक शिक्षक के साथ बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव बताकर उसका 3 दिनों तक इलाज किया गया। जहां मामले के खुलाशे के बाद कोविड सेंटर में घंटों तक देर रात हंगामा चलता रहा। दरअसल पन्ना के मॉडल स्कूल स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव रामकिशोर की जगह कमल किशोर दुबे (मास्टर जी) को कोरोना पॉजिटिव बताकर 3 दिन तक उसे क्वारंटाइन कर दिया गया।  इतना ही नहीं यहां कोरोना पॉजिटिव की जगह कोरोना निगेटिव शिक्षक का घर भी सील कर दिया गया था। जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीज खुला रहा और न ही उसका घर ही सील हुआ।  ज़ब असलियत सामने आई तो सेंटर वाले उससे माफी मांगते  नजर आए। अब परिजनों ने  कलेक्टर, SDM, तहसीलदार और CMHO को इसकी शिकायत की है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्य प्रेदश के पन्ना जिले में कोविड सेंटर में एक शिक्षक के साथ बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव बताकर उसका 3 दिनों तक इलाज किया गया। जहां मामले के खुलाशे के बाद कोविड सेंटर में घंटों तक देर रात हंगामा चलता रहा। दरअसल पन्ना के मॉडल स्कूल स्थित कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव रामकिशोर की जगह कमल किशोर दुबे (मास्टर जी) को कोरोना पॉजिटिव बताकर 3 दिन तक उसे क्वारंटाइन कर दिया गया। इतना ही नहीं यहां कोरोना पॉजिटिव की जगह कोरोना निगेटिव शिक्षक का घर भी सील कर दिया गया था। जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीज खुला रहा और न ही उसका घर ही सील हुआ। ज़ब असलियत सामने आई तो सेंटर वाले उससे माफी मांगते नजर आए। अब परिजनों ने कलेक्टर, SDM, तहसीलदार और CMHO को इसकी शिकायत की है।

Related Video