क्या गिर जाएगी कमलनाथ सरकार ? दिग्विजय सिंह बोले बीजेपी खरीद रही हमारे विधायक

 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कांग्रेस पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने का आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह का यह ताजा आरोप तब आया है, जब कमलनाथ के वित्तमंत्री तरुण भनोट, जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी ने बीजेपी पर विधायकों को गुरुग्राम के होटल में बंधक बनाने का आरोप लगाया है

Share this Video

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश की सियासत में मंगलावर की रात में उस वक्त भूचाल आ गया जब कांग्रेस गठबंधन के 9 विधायक मानेसर के होटल पहुंच गए। जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनके 9 विधायकों को होटल में बंधक बना कर रखा है। मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। दरअसल, कमलनाथ सरकार को चार विधायक बाहर से समर्थन दे रहे हैं।जबकि इनमें से एक कांग्रेस विधायक हैं जो कि दिग्विजय खेमे के बताए जा रहे हैं। बता दें कि यह सारा मामला मंगलवार सुबह से ही चल रहे हा जब दिग्विजय ने बीजेपी पर आरोप लगाए थे कि उनकी पार्टी के विधायकों को बीजेपी चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली ले जा रही है, जबकि बीजेपी ने साफ शब्दों में कहा था कि उसका इससे कोई लेना देना नहीं है और उन्होंने इसे कांग्रेस की आंतरिक कलह करार दिया था।

Related Video