सुबह जमकर मनाई होली की खुशियां....शाम होते होते राख हो गए भविष्य के सपने

वीडियो डेस्क। होली के त्योहार की खुशियां गम में बदल गईं। दरअसल नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा सब्जी मंडी में दे रात एक साथ दुकानों में आग लग गई। धू धू कर लोगों की रोजी रोटी कमाने का जरिआ जलता रहा। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। होली के त्योहार की खुशियां गम में बदल गईं। दरअसल नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा सब्जी मंडी में दे रात एक साथ दुकानों में आग लग गई। धू धू कर लोगों की रोजी रोटी कमाने का जरिआ जलता रहा। वहीं दमकल की गाड़ियां भी आग लगने के बहुत देर बाद पहुंची जिससे दुकानों में लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं व्यापारी भी बेहद नाराज हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। 

Related Video