और ब्लास्ट होते ही अकड़कर खड़ी अवैध बिल्डिंग चंद सेकंड में मिट्टी में मिल गई, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश में भूमाफियों के खिलाफ कमलनाथ सरकार ने हल्ला बोला हुआ है। लगातार अवैध बिल्डिंग्स जमींदोज की जा रही हैं। मटियामेट की गई यह बिल्डिंग इंदौर के भूमाफिया ओमप्रकाश सलूजा की थी।
इंदौर, मध्य प्रदेश. नगर निगम ने यहां एक और अवैध बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया। ब्लास्टिंग एक्सपर्ट की निगरानी में 4 किलो से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल करके बिल्डिंग को मिट्टी में मिला दिया गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर इन दिनों मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल मुहिम छेड़ी गई है। प्रदेशभर में यह कार्रवाई चल रही है। इसी मुहिम के तहत इंदौर के जगजीत नगर और संत नगर में भू माफिया ओमप्रकाश सलूजा के अवैध निर्माणों को चिह्नित किया था। इसमें सलूजा के पांच मंजिला हॉस्टल को गिरा दिया गया। बिल्डिंग की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण उसे जेसीबी और पोकलेन की सहायता से गिराना मुमकिन नही था। इसके बाद बिल्डिंग को ब्लास्ट करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए ब्लास्टिंग एक्सपर्ट शरद सरवटे को बुलाया गया। सरवटे अब तक 314 बिल्डिंगों को इसी तरह गिरा चुके हैं। इनमें अवैध और जर्जर दोनों तरह की बिल्डिंग्स शामिल हैं।