आइसोलेशन में रखें मरीजों का कैसे हो रहा इलाज, वीडियो आया सामने

 मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभाव को रोकने और शहर में बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने दोपहिया वाहन पर एक और चार पहिया वाहन पर दो व्यक्तियों से अधिक बैठाने पर भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने, आमजनों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिन लोगों को प्रशासन ने आइसोलेशन में रखा है वहा कैसे इलाज हो रहा है खुद मरीजों ने इसके बारे में बताया है। आइसोलेशन के अंदर का वीडियो सामने आया है। 

/ Updated: Apr 17 2020, 02:40 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभाव को रोकने और शहर में बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने दोपहिया वाहन पर एक और चार पहिया वाहन पर दो व्यक्तियों से अधिक बैठाने पर भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने, आमजनों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिन लोगों को प्रशासन ने आइसोलेशन में रखा है वहा कैसे इलाज हो रहा है खुद मरीजों ने इसके बारे में बताया है। आइसोलेशन के अंदर का वीडियो सामने आया है। 

 

राज्य में कई एहतियातन कदम उठाए गए
कलेक्टर ने कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई एहतियातन कदम उठाए गए हैं, जिसका सख्ती से पालन कराया जाना जरूरी है।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में चिन्हित कंटेनमेंट क्षेत्र, संवेदनशील क्षेत्र और सभी चेकिंग प्वाइंट पर सख्ती से चेकिंग की जाए और बेवजह, फालतू घूमते हुए पाए जाने वाले सभीसंबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाए।डीआईजी शहर इरशाद वली ने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बिना मास्क के घूमते हुए पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने सभी प्वाइंट पर सघन चेकिंग और बिना अनुमति के घूमते हुए पाए जाने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।